करेन्ट अफेयर्स
10अगस्त 2020
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स -
1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक लाख करोड़ रूपये की कृषि अवसंरचना निधि के तहत वित्त पोषण सुविधा की एक नई योजना आरंभ की है। यह योजना समुदाय कृषक परिसंपत्तियों के निर्माण तथा फसल उपरांत कृषि अवसंरचना में किसानों, पैक्स, एफपीओ, कृषि उद्यमियों आदि की सहायता करेगी।
2. पश्चिम बंगाल
में कॉर्ड
ब्लड
का इस्तेमाल
COVID-19 रोगियों के इलाज के लिये किया जाएगा
·
कॉर्ड ब्लड (Cord Blood), नाभि रज्जु (Umbilical Cord) और गर्भनाल (Placenta) की रक्त वाहिकाओं में पाया जाता है और जन्म के बाद बच्चे की नाभि रज्जु काट कर एकत्र किया जाता है।
· इसमें रक्त बनाने वाली स्टेम कोशिकाएँ होती हैं जो कुछ रक्त और प्रतिरक्षा प्रणाली विकारों के इलाज में उपयोग की जाती हैं।
3. यूनेस्को
ने ओडिशा
के नोलिया
साही
एवं वेंकटरायपुर
गांव
को सुनामी
के लिए तैयारी
(सुनामी
रेडी)
गांव
के तौर पर घोषित
किया।यह गौरव पाने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य बना है। भारत यह सम्मान पाने वाला हिंद महासागर क्षेत्र में पहला देश बन गया है।
4. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के साथ डेटा चालित निर्णय लेने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग और राजमार्गों के लिए एडवांस डेटा मैनेजमेंट सिस्टम (ADMSराजमार्ग) के लिए उत्कृष्टता केंद्र (CoE) स्थापित करने के लिए एक समझौता किया।
5. CISCE(काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) और CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) के साथ SAI(भारतीय खेल प्राधिकरण) ने पीई शिक्षकों और प्रिंसिपलों के लिए खेलो इंडिया मोबाइल ऐप ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया।
6. खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने खाद्य हानि और कचरे की वैश्विक कमी का समर्थन करने के लिए एक नए प्लेटफार्म “Technical Platform on the Measurement
and Reduction of Food Loss and Waste” का अनावरण किया।
7. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर के दो सौ दो स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया है।
8. पंजाब सरकार की तरफ से 15 से 24 साल के नौजवानों के सशक्तिकरण के लिए यूनिसेफ के सहयोग से युवा प्राइड ऑफ पंजाब प्रोग्राम का आयोजन किया।
9. भारतीय रेलवे द्वारा एक ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) इंस्पेक्शन ऐप लॉन्च की गई है जो तकनीकी खामियों के कारण ट्रेन की देरी और लंबे इंतजार को कम करने में मदद करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स -
1. लघु वीडियो साझाकरण एप टिकटॉक 500 मिलियन डॉलर की लागत से आयरलैंड में अपना पहला यूरोपियन डेटा सेंटर शुरू करने की योजना बना रहा है ।
·
आयरलैंड में स्थापित किये जा रहे इस डेटा सेंटर में यूरोपीय उपयोगकर्त्ताओं द्वारा उत्पन्न किये जा रहे डेटा जैसे- लघु वीडियो और संदेश आदि को संगृहीत किया जाएगा।
2. ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सैयद अली खामनेई ने हिंदी में आधिकारिक ट्विटर अकाउंट खोला है। नए अकाउंट पर देवनागरी लिपि में उनका परिचय लिखा है और इसी लिपि में उन्होंने ट्वीट भी किया है।
पुरुस्कार -
1.
रॉकफेलर फाउंडेशन ने न्यूयॉर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका) में घोषित फूड सिस्टम विज़न 2050 पुरस्कार के लिये दुनिया के टॉप 10 विज़नरीज़ में से एक के रूप में हैदराबाद स्थित गैर-लाभकारी संगठन नंदी फाउंडेशन (Naandi
Foundation) को चुना है । इस पुरस्कार के रूप में नंदी फाउंडेशन को 200,000 डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है।
निधन -
1. मोहन बगान फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मनितोंबी सिंह का निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे।

0 Comments