करेंट अफेयर्स
06 जुलाई 2020
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल
ने
छतरपुर
में
दस
हजार बिस्तर वाले सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र
का
उद्घाटन
किया।
· छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में स्थित यह कोविड देखभाल केंद्र, दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा केंद्र है।
2. जम्मू-कश्मीर सरकार
कोविड
महामारी
के
बीच
हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्र के उद्यमियों
और
निर्यातकों
को
अपने
उत्पाद बेचने के अवसर प्रदान करने के लिए दो वर्चुअल मेले
प्रायोजित
करेगी।
·
ये
मेले
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद और कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
3. राजस्थान सरकार
ने
कोरोना
संक्रमण
की
स्थिति
को
देखते
हुए
इस
साल
प्रदेश
के
सभी
विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों
में
स्नातक
और
स्नातकोत्तर
की
परीक्षाएं
नहीं
कराने का निर्णय किया है।
4. भारत में झारखंड
की
कृतिका
पांडे को राष्ट्रमंडल-2020 (कॉमनवेल्थ) का लघुकथा सम्मान दिया गया है।
·
29 वर्षीय कृतिका को यह सम्मान ‘द ग्रेट इंडियन टी एंड स्नैक्स’
कहानी
के
लिए
मिला
है।
5. कोरोना
की
दवा
विकसित
करने
को
ड्रग
डिस्कवरी
हैकाथन (drug discovery hackathon) 2020 प्रोजेक्ट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ,मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शुरू किया
6. भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू ने 16 जून से 28 जून 2020 तक आयोजित वर्चुअल रेस एक्रॉस अमेरिका (VRAAM) 2020 के पहले संस्करण में लीडरबोर्ड पर तीसरा स्थान हासिल किया और अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रासाइक्लिंग दौड़ में पोडियम स्थान हासिल करने वाले पहले भारतीय बने।
7. चोलामंडलम
एमएस
जनरल
इंश्योरेंस
कंपनी
ने
1 जुलाई
2020 से
नए
प्रबंध
निदेशक
(एमडी)
के
रूप
में
कंपनी
के
अध्यक्ष
और
सीओओ
वी
सूर्यनारायण को पदोन्नत किया।
8. केंद्र सरकार द्वारा चीन के 59 एप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वदेशी सोशल मीडिया एप ‘एलीमेंट्स(elyments)’ लांच किया।
9. दुधवा टाइगर रिजर्व
के
अलग-अलग घास के मैदानों में अत्यंत दुर्लभ प्रजाति की वनस्पति ‘ग्राउंड आर्किड’ मिली है। इसका वानस्पतिक
नाम
‘यूलोफिया
ऑब्ट्यूस’ है
10.
महाराष्ट्र
सरकार
ने
घोषणा
की
कि
मराठी
लेखक
और
नाटककार
रत्नाकर
मटकारी को मरणोपरांत नाट्य और प्रभाकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जो सिनेमा
और
कला
के
क्षेत्र
में
उनके
जीवन
भर
के
योगदान
के
लिए
है।
11.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
ने
गैरकानूनी
गतिविधियां
निवारण
अधिनियम
के
प्रावधानों
के
अंतर्गत
अवैध
संगठन
सिख
फॉर
जस्टिस की चालीस वेबसाइटों
को
बंद कर दिया है।
12. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने पिछले साल नवंबर में 'रील्स' नाम के एक नए फीचर का ट्रायल लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। अब इंस्टाग्राम इस फीचर को भारत में लाने की तैयारी कर रहा है।
13.
भारत
और
चीन
विवाद
के
बीच
इंडिया
की
कंपनी
हीरो साइकिल
ने
900
करोड़ के व्यापार डील को रद्द कर दिया है
14.
भारत
सरकार
ने
तमिलनाडु राज्य में कम आय वाले समूहों की मदद के लिए विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन डॉलर
की
परियोजनाओं
पर
हस्ताक्षर किए हैं
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1.
जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने सबसे ज्यादा 20वीं बार जर्मन कप खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट के 77वें फाइनल में म्यूनिख ने लेवरकुसेन को 4-2 से हराया। कोरोना के बीच यह टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के खेला गया।
2.
भारतीय मूल के दो कृषि विशेषज्ञों को संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरस द्वारा स्थापित वैश्विक खाद्य शिखर सम्मेलन से पहले अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समूह में नामित किया गया है।
·
इस समूह का उद्देश्य टिकाऊ खाद्य प्रणालियों के लिए सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध कराना है।
योजनाएं –
1.
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए "इंतजार आपका" के नाम से सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया है।
·
इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने राज्य के सभी पर्यटन स्थलों की आकर्षक तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं।
2.
ओडिशा सरकार ने एक नई पहल ‘सबुजा ओडिशा‘ को लागू करने का निर्णय लिया ।
·
इस पहल से 1 , 30,264 हेक्टेयर भूमि पर व्यापक वृक्षारोपण के माध्यम से हरित आवरण में वृद्धि होगी ।
3.
HDFC Bank ने 1,000 शहरों में अपने ग्राहकों के लिए pre-approved instant auto loans सुविधा शुरू की है। बैंक इसके लिए ZipDrive का इस्तेमाल कर रही है।
0 Comments