
करेंट-अफेयर्स 28 जुलाई 2020
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1. भारत सरकार ने एक बार फिर से चीन के 47 एप पर प्रतिबंध लगा दिया है।
·
ये 47 एप असल में पहले प्रतिबंधित एप के क्लोन्स हैं।
· इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा और डाटा की निजता के मद्देनजर चीन की 59 एप को प्रतिबंधित किया गया था।
2. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने स्थापना दिवस समारोहों के हिस्से के रूप में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 'मौसम' मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।
·
इसकी
सहायता
से
उपयोगकर्ता
मौसम
के
पूर्वानुमान,
रडार
से
लिए
गए
चित्र
और
विषम
मौसम
संबंधी
बाधाओं
की
जानकारी
प्राप्त
कर
सकते
है।
3. भारतीय
रेलवे हरियाणा
के सोहना
के पास
दुनिया की
पहली विद्युतीकृत
डबल स्टैक
कंटेनर सुरंग
का निर्माण
कर रहा
है।
· एक डबल स्टैक कंटेनर माल ट्रेन इस सुरंग के भीतर से 100 किलोमीटर से अधिक की गति से चलने में सक्षम हो सकेंगी ।
4.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परीक्षण की तीन अत्याधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया।
·
ये प्रयोगशालाएं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अंतर्गत नोएडा, मुम्बई और कोलकाता में राष्ट्रीय संस्थानों में स्थित है।
5.
IIT खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने एक नई कम लागत वाली, पोर्टेबल डिवाइस विकसित की है जो कोविड-19 का परीक्षण कर सकती है और एक घंटे में परिणाम दे सकती है।
6.
बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय व्यापार और आवागमन को बढावा देने के लिए विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बंगलादेश को दस ब्रॉडगेज डीजल रेल इंजन भेंट किए ।
7. श्री
राम विलास
पासवान ने
बीआईएस मोबाइल ऐप्स
‘बीआईएस-केयर’
एवं मानकीकरण, अनुरूपता
आकलन
तथा ई-
बीआईएस
का प्रशिक्षण पोर्टल
लॉन्च किया
· उपभोक्ता इस ऐप का उपयोग करके आईएसआई चिन्हित एवं हॉलमार्क्ड उत्पादों की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
8.
पूर्णबंदी से प्रभावित हुए श्रमिकों और व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से, दिल्ली सरकार ने jobs.delhi.gov.in रोज़गार बाज़ार नाम से एक वेबसाइट लांच की है।
·
इस वेबसाइट के जरिये श्रमिक बेहद आसानी से अपनी पसंद की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
9.
लखनऊ नगर निगम, उत्तर प्रदेश, ने मध्य प्रदेश (मप्र) के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर लखनऊ-हरदोई की एक सड़क का नाम टंडन मार्ग और एक क्रॉसिंग चौक चौराहा को लालजी टंडन चौराहा रखा है।
10. रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौडा ने देश में दवा तथा चिकित्सा उपकरण बनाने के क्षेत्र विकसित करने के लिए फार्मास्क्यूटिकल विभाग की चार योजनाएं जारी कीं। इनमें से दो दवा निर्माण और दो चिकित्सा उपकरण निर्माण क्षेत्र के लिए हैं।
11.
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की है।
12.
IIM कोझीकोड ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए हाथ में पहने जाने वाले बैंड “BELI BAND”
को विकसित किया है।
·
यह बैंड किसी अन्य व्यक्ति की 2 गज दूरी से नजदीक आने पर अलार्म के जरिए हमें संकेत देता रहेगा।
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1. रूस ने चीन को सतह से हवा में मार करने वाले एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की डिलीवरी रोक दी है।
2. विश्व व्यापार संगठन
प्रेक्षक की
स्थिति के
साथ 25वा देश तुर्कमेनिस्तान
बना है।
·
यह देश को जिनेवा,स्विटजरलैंड में WTO मुख्यालय में स्थाई निवास स्थापित करने और इसकी कार्यवाही की निगरानी करने में सक्षम बनाता है।
3.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने हाल ही में भारत-रूस संयुक्त प्रौद्योगिकी मूल्यांकन और त्वरित व्यावसायीकरण कार्यक्रम शुरू किया है।
· इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए भारत और रूस के स्टार्टअप्स और एसएमई को जोड़ना है जो कल के लिए समाधान प्रदान करेंगे।
4.
चीन के उत्तरी हिस्से में स्थित ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक नए हाई रीजोल्यूशन मैपिंग सेटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा गया।
·
उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के मुताबिक जियुआन 03 सेटेलाइट को लांग मार्च-4 बी रॉकेट द्वारा लांच किया गया।
·
यह प्रक्षेपण लांग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 341 वां मिशन था
पुस्तकें-
1. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर
द्वारा लिखित
एक नई
पुस्तक “The India Way: Strategies for an Uncertain
World” प्रकाशित की
गई।
·
पुस्तक
उन
तीन
बोझों
के
बारे
में
बताती
है
जो
भारत
की
विदेश
नीति
वहन
करती
है।
2. आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर वायरल वी. आचार्य
द्वारा लिखित "Quest for Restoring
Financial Stability in India" नामक
एक नई
पुस्तक प्रकाशित
की गई।
स्पोर्ट्स-
1. हरियाणा 2021 टोक्यो ओलंपिक के बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण की मेजबानी करेगा। इन खेलों का आयोजन पंचकूला में किया जाएगा।
2. हाल ही में बांग्लादेश के क्रिकेटर काजी अनिक इस्लाम पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
निधन-
0 Comments