करेंट-अफेयर्स
26 & 27 जुलाई 2020
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1.
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) विज्ञान-आधारित लक्ष्य पहल (SBTi) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला भारतीय बंदरगाह बन गया है।
2.
केरल स्थित NBFC मुथूट फिनकॉर्प द्वारा "Restartindia" नामक पोर्टल लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) क्षेत्र के व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए लॉन्च किया गया है।
3.
जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर, गिरीश चंद्र मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए 'मैकडैमिज़ेशन प्रोग्राम' शुरू किया। इस कार्यक्रम में 11,000 किलोमीटर के फेयर-वेदर सड़कों के साथ-साथ सभी सड़कों का 100% मैकडैमैजेशन शामिल है।
4.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad
News) सीसीटीवी के जरिए निगरानी (Most Surveilled
City) के मामले में दुनिया के शीर्ष 20 शहरों में शामिल है। कम्पेरिटेक नाम के कन्ज्यूमर पोर्टल की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
5. झारखंड में गुमला जिले के बिशुनपुर खंड के नक्सल प्रभावित गांवों में 16 सौ से अधिक महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अनूठी पहल की है। इन महिलाओं ने स्वयं-सहायता समूहों की मदद से लैमन ग्रास की खेती के नये तरीके अपनाये हैं।
6.
कोविड-19 महामारी के बीच हरियाणा में आमजन और अधिकारियों के बीच वर्चुअल मीटिंग आयोजित करने की सुविधा प्रदान करने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल लॉन्च किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1.
नासा दिसंबर 2023 में अंटार्कटिका से ASTHROS मिशन लॉन्च करेगा। यह मिशन तीन सप्ताह तक महाद्वीप के ऊपर वायु धाराओं का अध्ययन करेगा।
2.
भारतीय रिजर्व बैंक ने श्रीलंका के केन्द्रीय बैंक के साथ 40 करोड़ अमरीकी डॉलर की मुद्रा अदला-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सुविधा नवम्बर 2022 तक रहेगी। यह समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के उपायों के तहत किया गया है।
नियुक्तियां –
1.
नवीन ताहिलानी को टाटा AIA लाइफ लिमिटेड द्वारा अपना प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।
2.
भारत सरकार द्वारा पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।
3.
बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास को सरकार द्वारा विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) नियुक्त किया गया है।
4.
आर नारायणस्वामी, भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर (IIMB) में वित्त और लेखा के प्रोफेसर को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण
(NFRA) की तकनीकी सलाहकार समिति (TAC) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया, जो भारत सरकार द्वारा स्थापित स्वतंत्र लेखा और लेखा परीक्षा नियामक है।
पुरस्कार-
1.
कन्नन सीएस वॉरियर, IFGTB (Institute of Forest Genetics and Tree
Breeding) के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक ने ICFRE(Indian Council of Forestry Research and Education) से वानिकी में उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए 2019 का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया।
स्पोर्ट्स-
1.
श्रीलंका की गेंदबाज ऑलराउंडर श्रीपली वीराकोडी (Sripali
Weerakkody) ने तत्काल प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
2.
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को प्रतिष्ठित विश्व लीग फोरम (डब्ल्यूएलएफ) में शामिल किया गया है जो प्रीमियर लीग, ला लीगा और बुंदेसलीगा जैसी पेशेवर फुटबॉल लीग का संघ है।
दिवस -
1. कारगिल विजय दिवस : 26 जुलाई
·
26 जुलाई को देश में प्रत्येक वर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की याद में मनाया जाता है।
2. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस : 28 जुलाई
Current Affairs Today 26 & 27 जुलाई 2020 के करेंट अफेयर्स की PDF आप नीचे दिये गये Link से Download करे।
0 Comments