करेंट अफेयर्स 16 जुलाई 2020
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1. केंद्रीय
मानव संसाधन
विकास मंत्री
श्री रमेश
पोखरियाल 'निशंक'
ने आईआईटी दिल्ली
द्वारा विकसित
दुनिया की
सबसे सस्ती
कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट कोरोश्योर
को लॉन्च
किया
2.
भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने पहली बार पूरी तरह से स्वदेशी तरीके से विकसित न्यूमोकोकल पॉलीसैकराइड कंज्युगेट टीके को बाजार में बेचने की मंजूरी दे दी है।
3.
कश्मीर में भारतीय रेलवे की ओर से देश का पहला केबल रेल ब्रिज ( India's 1st Cable-Stayed
Rail Bridge ) बनाया जा रहा है,इस केबल रेल ब्रिज पर वर्ष 2021 में ट्रेन ( Train ) दौड़ सकती है।
·
माता वैष्णो देवी ( Mata Vaishno Devi ) के आधार शिविर कटड़ा और रियासी के बीच अंजी खड्ड पर इसे बनाया जा रहा है।
· भारत सरकार के उपक्रम कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) द्वारा विकसित किया जा रहा है।
4.
गूगल (Google) रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म्स (jio
platforms limited) में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 33,737 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने की।
·
इस निवेश के साथ जियो में कुल निवेश 1.52 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
· गूगल का जियो में यह निवेश अब तक का दूसरा सबसे बड़ा निवेश है।
5.
रक्षा खरीद परिषद ने आपात कार्रवाई जरूरतों को पूरी करने के लिए 300 करोड़ रुपए तक के तात्कालिक व्यय प्रस्तावों को मंजूरी देने के अधिकार सशस्त्र बलों को सौंप दिए हैं।
·
इससे रक्षा सामान खरीदने में कम समय लगेगा और छह महीने के भीतर ऑर्डर देने तथा एक वर्ष के भीतर साजो-सामान की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
·
यह फैसला रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में किया गया।
6. नीति आयोग के अटल
इनोवेशन मिशन
ने स्टार्टअप्स
का समर्थन
करने के
लिए “डेमो
डेज़ इनिशिएटिव”
का आयोजन
किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करके हांगकांग को दिए गए आर्थिक तरजीह के दर्जे को समाप्त कर दिया। .
2.
17 जुलाई, 2020 को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक भाषण देंगे। प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र ECOSOC के उच्च-स्तरीय खंड के समापन में अपने विचार रखेंगे।
3.
भारत द्वारा मालदीव के 61 द्वीपों को 8 मिलियन अमरीकी डॉलर के नकद अनुदान के तहत बाहरी स्वास्थ्य उपकरण (outdoor fitness
equipment) सौंप दिए गए हैं।
नियुक्तियां –
1. भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विक्रम दुरईस्वामी को बांग्लादेश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
2. भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रुद्रेंद्र टंडन को अफगानिस्तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
योजनाएं -
1.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) परिसर में पीपल के पौधें का रोपण करके केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs)
के राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया है।
पुरस्कार –
1.
टाटा समूह के अध्यक्ष, नटराजन चंद्रशेखरन और लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम ताइक्लेट और अध्यक्ष ने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2020 जीता। वे यूएस-इंडिया सीईओ फोरम के सह-अध्यक्ष के रूप में भी काम करते हैं।
निधन –
1. जानी-मानी सिरेमिक कलाकार ज्योत्सना भट्ट का हाल ही में निधन हो गया है।
2. हाल ही में हॉकिन्स कुकर्स (Hawkins Cookers) के चेयरमेन ब्रह्म वासुदेव का निधन हो गया है।
3.
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेवराम उरांव का निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
· जगदेव राम 1995 से अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
0 Comments