करेंट
अफेयर्स 11 जुलाई 2020
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स -
1. बेंगलूरू के भारतीय विज्ञान संस्थान के सेंटर फॉर प्रोडक्ट डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग ने आंखों की पुतली से चलने वाला एक ऐसा कम्प्यूटर विकसित किया है जो शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
2.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इरोस इंटरनेशनल पीएलसी (इरोस पीएलसी), एसटीएक्स फिल्मवर्क्स इंक (‘एसटीएक्स’) और मार्को अलायंस लिमिटेड (मार्को) के प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।
3. केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने कुशल लोगों को आजीविका के अवसर तलाश करने में मदद के लिए आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्पॅलाई-एम्लायर मैपिंग-असीम पोर्टल शुरू किया है।
4. एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 10 देशों में कैंसर रोकथाम की तैयारियों के मामले में भारत का स्थान आठवां है।
5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO राजकिरण राय का कार्यकाल आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के साथ चल रही इसकी विलय प्रक्रिया के मद्देनजर दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है।
6.
IIT एलुमनी काउंसिल ने CSIR इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी
(CSIR-IGIB) के साथ साझेदारी की है।
· इस साझेदारी का लक्ष्य संयुक्त रूप से COVID-19 और रोगी डेटा विश्लेषण पर शोध करना है।
7. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में 30,500 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं, जिसके साथ वह देश में बाजार कर्ज के मामले राज्यों में सबसे ऊपर है।
8. हैदराबाद स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITH) ने भारत के पहले 'NVIDIA AI प्रौद्योगिकी केंद्र' (NVAITC) की स्थापना के लिए बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी, NVIDIA के साथ समझौता किया है। यह केंद्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इस कमर्शियली अपनाने पर रिसर्च को गति देने के लिए स्थापित किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स -
1. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) शांति मिशन के तहत लेबनान में तैनात भारतीय सेना ने पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रथम पुरस्कार जीता है।
2. इंटरनेट दिग्गज कंपनी "Google" ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Google+ को "Google Currents" नाम से रिलॉन्च किया है।
· Google Currents एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो यूजर्स को अपने कलीग से कनेक्ट करने, डॉक्यूमेंट्स एक्सचेंज करने के साथ-साथ ऑर्गनाइजेशन की बाकी ऐक्टिविटीज की जानकारी यूजर्स हासिल करने में सक्षम बनाता है।
3. ब्राजील द्वारा विकसित किया गया पहला पृथ्वी अवलोकन उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा लॉन्च किया जाएगा। इस उपग्रह को ‘अमेजोनिया -1’ के नाम से जाना जाता है।
4. तीन साल की देरी के बाद 10 जुलाई, 2020 को चीन के ठोस-ईंधन वाहक रॉकेट Kuaizhou-11 को अपनी पहली उड़ान के दौरान विफलता का सामना करना पड़ा।
5. चीन ने शीचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर की लांचपैड 3 से संचार उपग्रह ‘APSTAR-6D’ को लांच किया।
6.
कैपरेस्की थ्रेट इंटेलीजेंस पोर्टल की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर ट्रोजन, बैकडूर्स और ड्रॉपर्स शीर्ष तीन मालवेयर है। इन तीनों मालवेयर के माध्यम से कंप्यूटरों पर 72 फीसद साइबर हमले किए जाते हैं।
योजनाएं -
1. मध्य प्रदेश में बने सोलर पावर प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया। यह एशिया की सबसे बड़ी सौर उर्जा परियोजना है।
·
750 MW के इस सोलर प्लांट से मध्य प्रदेश को ही नहीं बल्कि दिल्ली की मेट्रो (24 प्रतिशत बिजली) तक को ऊर्जा मिलेगी। इस सौर पार्क (कुल क्षेत्रफल 1500 हेक्टेयर) के अंदर 250 मेगावट की तीन सौर इकाइयां स्थित हैं।
खेलकूद -
1. मिस्र की 31 वर्षीय स्क्वैश खिलाड़ी रानेम एल वेल्ली (Raneem El Welily) ने संन्यास लेने की घोषणा है। वह विश्व में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज रहने वाली महिला स्क्वाश खिलाड़ी थीं।
निधन –
1. हाल ही में गोवा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुरेश अमोनकर का Covid-19 के कारण निधन हो गया है। वह दो बार 1999 और 2002 में गोवा विधानसभा से विधायक चुने गए थे।
2. हाल ही में आइवरी कोस्ट के प्रधान मंत्री एमादू गोन कूलिबली (Amadou Gon Coulibaly) का निधन हो गया है।
0 Comments