भाई साब सबसे पहले तो आपको बता दूं इसे मैंने ही नहीं अधिकतर सभी लोगो ने देखा होगा और देखकर इसे अनदेखा कर दिया होगा। तो चलिए पहले आपको उस देखी हुई चीज को दिखा देता हूं।👇
शायद आपको इसे देखकर समझ नहीं आ रहा होगा। तो चलिए में आपको और भी चित्र दिखा देता हूं । नीचे चित्र देखिए👇
यदि अभी भी आपको समझ नहीं आया तो आपको बता दू। कभी न कभी आपने हाईवे किसी रोड या चौराहे पर, साइड में किसी चीज को जलते और बंद होते हुए देखा होगा।
भाई इसको हम रोड स्टड (Road stud) कहते है। जिसके एक पीस की कीमत लगभग 1000–1500 या ज्यादा भी हो सकती हैं।
मुद्दे की बात यह है कि ये जलता और बंद कैसे होता है आपको लगता होगा की इस रोड स्टड के नीचे कोई तार (वायर) लगा होगा जो इसे बिजली देता होगा "लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं।"
तो बिजली कहा से आती हैं इसका जवाब हैं सूर्य से कभी इस चीज के ऊपर की ओर देखना आपको कुछ ऐसा दिखेगा।👇
उसके ऊपर सोलर पैनल लगा हुआ है जो इसे बिजली देता है। आपको बता दू, इस चीज के अंदर पूरा एक कंप्यूटर होता है जिसमे सेंसर भी होता है। एक चिप और बैटरी भी होती है। साइड में एल ई डी लाइट लगी होती है।
सेंसर का काम ये पता लगाना हैं कि दिन हैं कि रात ,जब रात होती है तो ये जलना बंद होना शुरू हो जाते हैं।
मजे की बात यह है कि यदि आप रात में इसके ऊपर लाइट मारे गे तो यह जलना बंद हो जाएगा क्योंकि सेंसर को लगेगा कि दिन हैं।
इसके विपरीत यदि आप दिन में इसके ऊपर अपना पैर या कुछ भी रख देंगे तो सेंसर को लगेगा कि रात हैं तो रोड स्टड बार बार जलना बंद होना शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा आपने कुछ इस तरह के भी रोड स्टड देखे होंगे👇
इसे हम रिफ्लेक्टर भी कहते हैं जब इनपर लाइट पड़ती हैं तो ये चमकना शुरू हो जाते हैं। क्योंकि इनके ऊपर साइड में चमकने वाले केमिकल की पोलिश होती हैं। इसके एक पीस की कीमत लगभग 100–200 या ज्यादा हो सकती है।
0 Comments