करेंट
अफेयर्स 17 जुलाई 2020
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1.
केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया ने एक वर्चुअल समारोह में बांगला देश के चट्टोग्राम बंदरगाह के जरिए कोलकाता से अगरतला तक पहले ट्रायल कंटेनरशिप को झंडी दिखाकर रवाना किया।
·
यह
परियोजना
बांगलादेश
के
चट्टोग्राम
और
मोंगला
बंदरगाहों
के
रास्ते
भारतीय
मालवाहक
जहाजों
की
आवाजाही
के
बारे
में
हुए
समझौते
के
अंतर्गत
संचालित
की
जा
रही
है।
2. विश्व बौद्धिक सम्पदा सूचकांक -2019 की रिपोर्ट के अनुसार भारत बौद्धिक सम्पदा के लिए आवेदन करने वाले दस शीर्ष राष्ट्रों में शामिल हो गया है।
3. दवा कंपनी- जाइडस कैडिला-Zydus Cadilla ने कोविड-19 के टीके जाइकोव- डी -ZyCoV-D का मनुष्य पर प्रयोग शुरू कर दिया है।
· प्लाजमा आधारित डी एन ए टीका जाइकोव- डी का नमूना तैयार करने और इसे विकसित करने का काम जाइडस कैडिला ने किया है।
4. दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में एक वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है।
5. बिहार में भागलपुर जिले के विक्रमशिला-कटरिया के बीच गंगा नदी पर देश का सबसे लंबे रेल सह सड़क पुल
बनेगा।
·
पहुंच पथ के साथ अंग्रेजी के Y आकार के इस रेल सह सड़क पुल की लंबाई 24 किमी होगी।
6. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल का अगले साढे तीन वर्षों में पूरी तरह से विद्युतीकरण हो जाएगा। वर्ष 2030 तक विश्व के पहले सबसे बड़े स्वच्छ रेलवे होने पर हर भारतीय को पर गर्व होगा।
7. केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने खाद्य प्रसंस्करण के बारे में भारत-इटली व्यापार मिशन के डिजिटल सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
8. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और रक्षा क्षेत्र के सार्वजानिक उपक्रम (Defence Pubic Sector Unit) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
·
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हवाई एयरपोर्ट कारोबार में उभरते वैश्विक बाजारों में शामिल होना है।
9. GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GHIAL) ने COVID-19 के बीच सुरक्षित हवाई अड्डा प्रदान करने के लिए भारत की पहली पूरी तरह से संपर्क रहित एयरपोर्ट कार पार्किंग की शुरुआत की है।
10. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल कोष (यूनिसेफ) भारत युवा लोगों को कैरियर परामर्श प्रदान करने के लिए SAP India के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की।
11. गुजरात की टेक्सटाइल आर्ट फॉर्म ‘माता नी पछेड़ी’ (Mata Ni Pachedi) को भौगोलिक संकेतक टैग हेतु आवेदन पंजीकृत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स –
1. नासा के मंगल 2020 मिशन में तैनात एक रोबोट हेलीकॉप्टर इंजेन्युटी
·
इंजेन्युटी एक रोबोट हेलीकॉप्टर है जिसे नासा के मंगल 2020 मिशन में तैनात किया जायेगा। मार्स मिशन 2020 को 30 जुलाई, 2020 को लॉन्च किया जायेगा।
·
मिशन से जुड़ा हुआ हेलीकॉप्टर यह जांच करेगा कि मंगल पर स्थितियां विमानन को कैसे प्रभावित करती हैं।
·
इंजेन्युटी एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शन है। यह किसी दूसरे ग्रह पर नियंत्रित उड़ान करने वाला पहला विमान है।
2.
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में “खाद्य सुरक्षा और पोषण की स्थिति” रिपोर्ट जारी की।
·
यह रिपोर्ट खाद्य व कृषि संगठन (FAO) , इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट (IFAD) , विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) , विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) और यूनिसेफ ने तैयार की है।
·
रिपोर्ट के अनुसार विश्व की जनसंख्या का लगभग 8.9%, जो कि 690 मिलियन है, 2019 में भूख से प्रभावित रहा।
3.
भारत और भूटान ने पश्चिम बंगाल में जयगांव और भूटान के अहले, पासाखा के बीच आसान संपर्क स्थापित करने और COVID-19 महामारी के बीच भारत और भूटान के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए एक नया व्यापार मार्ग खोला।
4.
ताइवान ने किसी
भी
चीनी
आक्रमण
से
बचाव
करने
की
अपनी
क्षमता
का
प्रदर्शन
करने
के
लिए
लाइव-फायर
अभ्यास
किया।
5.
भारत और इज़राइल
ने
साइबर
खतरों
से
निपटने
में
सहयोग
का
और
अधिक
विस्तार
करने
के
लिए
समझौते
पर
हस्ताक्षर
किये।
नियुक्तियां –
1.
अशोक लवासा को एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया वह चुनाव आयुक्त के रूप में सेवारत थे।
·
उन्हें अब सार्वजनिक-निजी भागीदारी और निजी क्षेत्र के संचालन के लिए एडीबी के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
2.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और क्रिकेट दिग्गज ब्रेट ली को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
· SportsAdda एक भारतीय समाचार और सूचना प्लेटफार्म है, जो क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी से जुड़ी सभी ताजा जानकारी, अपडेट और आंकड़े प्रदान करता है।
योजनाएं –
1.
कोयला मंत्रालय ने खनन योजना पोर्टल को परवेश वेबसाइट से जोड़ने की योजना बनाई है।
·
PARIVESH विभिन्न प्रकार की मंजूरी लेने के लिए परियोजना प्रस्तावकों द्वारा पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्तुत प्रस्तावों के ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण, निगरानी और प्रबंधन के लिए एक एकल-खिड़की हब है।
पुरस्कार –
1.
रेल इन्फ्रा एंड मोबिलिटी बिजनेस डिजिटल अवार्ड्स
(RIMBDA) द्वारा वेद प्रकाश दुदेजा को साल 2020 के प्रतिष्ठित ‘इन्फ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
·
वह रेल भूमि विकास प्राधिकरण (Rail Land
Development Authority-RLDA) के उपाध्यक्ष हैं।
2.
कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (CPJ) ने घोषणा की है कि 4 पत्रकारों, बांग्लादेश के शाहिदुल आलम, ईरान से मोहम्मद मोसाद, नाइजीरिया के डापो ओलरुन्योमी और रूस की स्वेतलाना प्रोकोपेयेवा को उनके साहसी कार्य के लिए 2020 अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
निधन –
1. पूर्व आईएस अधिकारी और महाराष्ट्र की पहली महिला चुनाव आयुक्त श्रीमती नीला सत्यनारायण का निधन हो गया है।
2. हाल ही में आध्यात्मिक गुरु श्री पुरुषोत्तम प्रियदासजी स्वामीश्री महाराज, मणिनगर स्वामीनारायण गाधी संस्थान के प्रमुख पुजारी, का 78 वर्ष की आयु में अहमदाबाद में निधन हो गया है।
0 Comments