You Tube से वीडियो download कैसे करें ?
कोई भी YouTube video download करना अपने आप में चुनौती है और अगर हमें Android phone पर YouTube Video download करना हो तो यह बहुत से Users के लिए नामुमकिन है क्योकि उन्हें पता नहीं होता है की बेस्ट तरीका क्या है ?
इसलिए Google Play Store पर ऐसा कोई app नहीं है जो की YouTube वीडियो फोन पर download करता है। अगर होता भी है तो Google उसे वहा से हटा देता है। इसके साथ YouTube videos offline FAQs में ये साफ़ तौर पर लिखा गया है की वीडियो को हम computer पर download नहीं कर सकते है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनसे हम You Tube वीडियो Download कर सकते हैं। You Tube वीडियो Download करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।
Step 1 -
सबसे पहले Google में जाकर " Save From Net " search करे।
Step 2 -
इसके बाद फ़ोटो में दिख रहे Link को Open करें।
Step 3 -
अब आप Save From Net की वेबसाइट पर आ चुके हैं। जिस वीडियो को आप download करना चाहते हैं। उसका लिंक ( जिसे आपने You Tube से कॉपी किया हैं। ) फोटो में दिख रहे बॉक्स में डाले और तीर के निशान पर Click करें।
Step 4 -
यहा आप वीडियो की Quality set करके Download बटन पर Click करके वीडियो Download कर सकते हैं।
इस Trick का उपयोग करके आप Android फोन पर YouTube विडियो बहुत आसानी से Download कर सकते हैं | और आप YouTube offline का उपयोग करके बड़े आसानी से
अपने favorite videos को बिना internet के देख सकते है |
Also read -
0 Comments