
सिंकिंग फण्ड बनाने के लिए इसमें अपनी सहूलियत के हिसाब से एक निश्चित राशि हर माह जमा की जाती है जो कि कुछ सालों बाद इतनी अधिक हो जाती है कि कर्ज चुकाने के काम आ जाती है. बैंक में सेविंग्स अकाउंट भी सिंकिंग फण्ड खाते का पर्यायवाची है
12वें वित्त आयोग (2005-10) ने Sinking Fund के निर्माण की सिफारिश की थी. यह फण्ड कंसोलिडेटेड फण्ड ऑफ़ स्टेट और पब्लिक अकाउंट से अलग होता है. इस वित्त आयोग ने यह भी कहा था कि इसमें जमा पैसा केवल राज्य सरकार का कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए किसी और उद्येश्य के लिए नहीं
0 Comments