
करेंट-अफेयर्स 24जून2020
1.
पतंजलि आयुर्वेद ने कोविड-19 इलाज के लिए क्लीनिकली कंट्रोल्ड, शोध,प्रमाण और ट्रायल आधारित पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल' बनाई।
2.
हाल ही में त्रिपुरा राज्य सरकार ने एकटू खेलो - एकटू पढ़ो लर्निंग परियोजना शुरू करने की घोषणा की है।
3. केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के तहत पोर्टल सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) में अब जो भी सामान मिलेगा उस पर 'कंट्री ऑफ ऑरिजिन' यानी सामान कहां का है यह बताना जरूरी होगा।
4.
हाल ही में जापान फुटबॉल संघ ने 2023 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने की घोषणा की है।
5. हाल ही में यूको बैंक में बीमा उत्पाद बेचने के लिए चार बीमा कंपनियों के साथ समझौता किया है।
6. भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को हाल ही में आगामी घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. उनका अनुबंध एक साल का है।
7.
वित्त मंत्रालय द्वारा व्यक्तियों या संस्थानों के योगदान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष खोला गया है।
8. मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण पर विशेष यूरेशियन समूह की 32 वीं वर्चुअल Eurasian Group on Combating Money Laundering and Financing of Terrorism (EAG) बैठक में भारतीय अधिकारियों ने प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों सहित हिस्सा लिया।
v
यह
बैठक फाइनेंशियल
एक्शन
टास्क
फोर्स
(FATF) के तत्वावधान में आयोजित की गई थी।
9.
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारी कोविड अस्पतालों को 50 हजार मेड इन इंडिया वेंटीलेटर की आपूर्ति के लिए पीएम केअर्स फंड ट्रस्ट से 2 हजार करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।
v
50 हजार वेंटिलेटर में से 30 हजार वेंटिलेटर भारत इलेक्ट्रोनिक्स
लिमिटेड
द्वारा
निर्मित
किये
जा
रहे
हैं।
10. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने उच्च शिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक क्षमता और इनक्यूबेटेड स्टार्टअप से संबंधित सूचनाओं को व्यवस्थित करने में सहायता प्रदान करने के लिए ‘युक्ति 2.0’ पहल की शुरुआत की।
11. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को इसके लिक्विड कूलिंग एंड हीटिंग गारमेंट (LCHG) के लिए पेटेंट मिल गया है।
v
लिक्विड
कूलिंग
एंड
हीटिंग
गारमेंट
(LCHG) मानव
अंतरिक्ष
यान
के
लिए
एक
सुरक्षात्मक
परिधान
है।
v
यह
एक
फिटिंग
सूट
है
जो
गर्दन
से
लेकर
पैर
तक
के
सभी
अंगों
को
पूरा
कवर
करता
है।
12. समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘इंदिरा रसोई योजना’ लांच करने की घोषणा की।
13. हाल ही में सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (33) और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
14. भारत सरकार ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या में 50 प्रतिशत कमी करने का फैसला किया है।
15. हाल ही में झारखंड शहरी गरीबों के लिए रोजगार गारंटी योजना शुरू करने वाला पहला राज्य बना है।
16. COVID-19 के बाद आये एक वैश्विक आर्थिक संकट के बाद अमेरिकी सरकार ने 31 दिसम्बर, 2020 तक ‘ग्रीन कार्ड और गैर-प्रवासी कार्य वीज़ा’ को निलंबित करने का फैसला किया है।
17. चीन ने अमेरिका के जीपीएस नेटवर्क के मुकाबले तैयार किए गए बाइडू नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम (बीडीएस) का अंतिम सेटेलाइट लांच किया।
v
बाइडू
को लांच करने का उद्देश्य अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), रूस
के ग्लोनास और यूरोपीय संघ के गैलीलियो को टक्कर देना है।
18. डॉ. नीरकर प्रधान को नए भारतीय कार्यालय पेशेवर जोखिम प्रबंधकों के अंतर्राष्ट्रीय संघ (Professional Risk
Managers’ International Association) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
19. हाल ही में मुंबई में मिशन जीरो की शुरुआत की गई है इसके तहत कोविड-19 मरीजों की तत्काल टेस्टिंग की सुविधा की गई है।
20. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ‘इंवेस्ट इंडिया’ के एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फोरम के खाद्य प्रसंस्करण संस्करण का शुभारंभ किया।
v
इस
वर्ष
कोविड-19
महामारी
के
चलते
ओलंपिक
मूवमेंट
दुनिया
का
पहला
सबसे
बड़ा
24 घंटे
का
डिजिटल
ओलंपिक
वर्कआउट
बनाकर
ओलंपिक
दिवस
2020 मनाएगा।
22. विश्व संगीत दिवस (World Music Day) - 21 जून।
v
इस
दिवस
के
आयोजन
का
मुख्य
उद्देश्य
संगीत
के
माध्यम
से
शांति
और
सद्भावना
को
बढ़ावा
देना
है।
24. हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने कोविड-19 रोगियों की पहचान के लिए प्रतिजन परीक्षण शुरू करने की घोषणा की है।
0 Comments