आईये जानते है 1.5 टन
और 2.0 टन के AC में
क्या अंतर होता है ?
सबसे पहले समझते है कि टन
क्या होता है:- चलिए मान लेते है की आपके पास 1 टन यानी 1000
kg बर्फ है, जिसका तापमान 0° है। आप इस बर्फ का पानी बनना चाहते है, जबकि पानी का
तापमान भी 0° ही रहे, अब इस बर्फ को
पानी में बदलने के लिए आपके पास 24 घंटे है। आप 24 घंटे के अंदर बर्फ को पानी से बदल देना चाहते है तो आपको इसे गरम करना
होगा, गरम करने में प्रयोग हुई ऊर्जा ही आपकी टन( एसी वाली)
कहलाती है।
AC के टनेज से भार का कुछ लेना देना नही है।
1 टन की ac हवा से 1 घंटे में सवा तीस लाख कैलोरी गर्मी हटा सकता है।
डेढ़ टन का ac 1.5x30.25 लाख =45.36 लाख कैलोरी प्रतिघंटा हवा से गर्मी खींच सकता है।
यहां स्पष्ट करना उचित होगा
कि 1 टन= 3504 वॉट = 3.5 किलोवॉट
अगर हम 1.5 टन लगाए तो 5256 वॉट यानी 5.25 किलोवॉट हो जाएगा। तो एसी पर लिखा हुआ 1.5 टन का
मतलब है कि एसी 5.27 किलोवॉट ऊर्जा को खर्च करेगा।
एक और
व्यावारिक भाषा में समझ ने के लिए “ 10ftx10ftx10ft=10
cubic ft वाले कमरे को ठंडा करने के लिए १ टन AC पर्यापत होता हें |
इस तरह की मज़ेदार जानकारीया हमारे साथ share करने के लिये हमारे Email address examreader.inbox@gmail.com पर भेजे या हमारे Social
Media Accounts पर DM करे।
0 Comments